विभाग एक सप्ताह में नवनियुक्त शिक्षकों का करें भुगतान वरना सड़को पर सपरिवार उतरेंगे शिक्षक: प्रमोद मण्डल जिलाध्यक्ष

भुखमरी के कगार पर नवनियुक्त शिक्षक, विभाग नही दे रहा ध्यान-धनन्जय झा

शिक्षक के साथ हो रहा दोयम दर्जे का व्यवहार अब बर्दाश्त से बाहर:- सोनू मिश्रा

फ़ास्ट इंडिया न्यूज डेस्क

दरभंगा(बिहार): पदस्थापन के महीनों बाद भी वेतन से वंचित नवनियुक्त शिक्षको के वेतन भुगतान पर टीईटी एसटीईटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ गोपगुट औऱ जिला शिक्षा विभाग आमने सामने आ गया है। संघ ने जिलाध्यक्ष प्रमोद मण्डल, प्रवक्ता धनन्जय झा एवं राज्य कार्यकारिणी सदस्य सोनू मिश्रा के हवाले से जानकारी देते हुए विभाग पर आक्षेप लगाया है कि विभाग नवनियुक्त शिक्षकों को परेशान करने की नीयत से काम कर रही है। जिला शिक्षा विभाग की कार्यशैली पूर्णतः बेपटरी हो चुकी है तथा शिक्षकों के वेतन भुगतान को लेकर किये जा रहे तमाम कोशिशें एवं दावे दम तोड़ती नजर आ रही है। आलम यह है कि प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी एवं वेतन संरचना कर्मी निदेशक तक कि बात को नजरअंदाज कर रहे है। जो काम महीने भर पहले हो जाना चाहिए था वह अभी तक किसी किसी प्रखण्ड में आरम्भ भी नही हुआ है औऱ न ही किसी कर्मी या पदाधिकारी पर कोई जबाबदेही तय है जिससे स्थानीय स्तर के पदाधिकारियों में निरंकुशता साफ झलक रही है। वही अगर विभाग चाहे तो दो दिनों में सभी नवनियुक्त शिक्षकों के खाते में वेतन की राशि जा सकती है लेकिन विभागीय पदाधिकारीयो की दिलचस्पी इस कार्य में न के बराबर परिलक्षित हो रही है। जिसका नतीजा है कि जो मास्टर डाटा तीन दिन में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना को हस्तगत किया जाना था वह तीस दिन बाद भी जीर्ण शीर्ण अवस्था मे प्रखण्ड कार्यालयों में पड़ा हुआ है। वही ईपीएफ का कार्य भी एक दो ही प्रखण्ड में पूर्ण हो सका है। ऐसे में यह बड़ा सवाल है कि क्या अगस्त माह में भी विभाग भुगतान कर सकेगा। वही आगे उन्होंने बताया कि नवनियुक्त शिक्षक वेतन के अभाव में दर दर की ठोकरे खाने को मजबूर हो रहे है। वे अपने लिए अब दो वक्त के भोजन तक का जुगाड़ नही कर पा रहे है क्या ऐसे में ही शिक्षा विभाग गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लक्ष्य को प्राप्त कर सकेगी। संघ ने यह स्पष्ट आरोप विभाग पर मढ़ा है कि शिक्षा व्यवस्था के सुचारू संचालन में विभागीय उदासीनता एक बड़ी बाधा है और विभागीय पदाधिकारी भी नही चाहते है कि सरकारी विद्यालयों के बच्चे को उत्तम शिक्षा मिल सके। आगे उन्होंने धमकी भरे लहजे में कहा कि अगर एक सप्ताह के अंदर सभी नवनियुक्त शिक्षकों का भुगतान नही होता है तो दरभंगा जिला के हजारों शिक्षक सपरिवार सड़को पर उतरने को मजबूर होंगे जिसकी सम्पूर्ण जबाबदेही जिला शिक्षा महकमा की होगी।


फेसबुक पेज

अन्य समाचार