ट्रेन से कटकर मौत की खबर से परिजनों में मचा कोहराम

फ़ास्ट इंडिया न्यूज संवाददाता

मधुबन, मऊ। स्थानीय थाना क्षेत्र के मधुबन-दुबारी मार्ग स्थित बौला पुल के समीप साधु की कुटी निवासी परमहंस व थाना क्षेत्र के भरथिया गांव निवासी दीना सोनीपत में एक प्राइवेट कंपनी में काम करता था। शुक्रवार को आजमगढ़ जनपद के कुछ साथियों के साथ आनंद विहार मऊ एक्सप्रेस से घर आ रहा था। कानपुर के समीप क्रॉसिंग को लेकर ट्रेन रुक गई थी । इसी बीच परमहंस अपने कुछ साथियों के साथ गाड़ी से उतर कर दुसरे पटरी पर बैठकर मोबाइल देखने लगा। इसी बीच विपरीत दिशा से आ रही ट्रेन ने एक महिला सहित चार लोगों को कुचल दिया। घटना की सूचना से परिजनों में कोहराम मच गया है।
बताते चलें कि स्थानीय थाना क्षेत्र के मधुबन-दुबारी मार्ग स्थित बौला पुल के समीप साधु की कुटी निवासी परमहंस (23) पुत्र रामसूरत राजभर व थाना क्षेत्र के भरथीया गांव निवासी दीना पुत्र शिवधारी राजभर के साथ सोनीपत में रह कर जीविकोपार्जन के लिए एक प्राइवेट करता था। शुक्रवार को परमहंस व दीना व आजमगढ़ जनपद निवासी अपने कुछ साथियों के साथ आनंद विहार ट्रेन से घर आ रहे थे। ट्रेन क्रॉसिंग के चलते लगभग साढ़े सात बजे कनचौसी कानपुर के समीप रुकी हुई थी। ट्रेन में बैठे परमहंस व एक महिला समेत कुछ साथियों के साथ ट्रेन की बोगी से बाहर निकलकर दूसरी ट्रेन पटरी पर बैठ गये। जबकि दीना ट्रेन में ही सोया हुआ था। दीना का मोबाइल लेकर परमहंस ने रेल के पटरी पर बैठकर मोबाइल देख रहा था। इसी बीच विपरीत दिशा से आ रही दूसरी ट्रेन ने परमहंस एक महिला समेत चार लोगों को कुचल दिया। जिसमें चारों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना यात्रियों द्वारा जीआरपी को दिया गया। अपने आंख के सामने चारों का शव देखकर ट्रेन में सफर कर रहे यात्री व दीना स्तब्ध रह गया। परमहंस की मौत की सूचना दीना ने परिजनों को दिया। सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। रोते-बिलखते परिजन घटना स्थल पर जाने की तैयारी में जुट गए।


फेसबुक पेज

अन्य समाचार