Mau News ट्रांसफार्मर में लगी आग, 500 परिवारों की बत्ती गुल

फ़ास्ट इंडिया न्यूज ब्यूरो

मऊ। ऊर्जा मंत्री ए०के०शर्मा के गृह जिले मऊ में बिजली विभाग के लापरवाह अधिकारियों के कारण आये दिन ट्रांसफार्मर जलने के कारण उपभोक्ताओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

ऐसा ही एक मामला आज मऊ जिले के नगर क्षेत्र के खेदूपुरा में 2 ट्रांसफार्मरों में अचानक भयानक आग लग गई। जिससे जनता को कोई जनहानि नही हुई है लेकिन करीब 500 परिवारों की बत्ती बुझ गयी है।
वही नगर पालिका अध्यक्ष अरशद जमाल ने बताया कि उन्हें स्थानीय जनता द्वारा इसकी सूचना मिलते ही मौके पर पहुचकर, मोहल्ले वासियों ने अपनी जान पर खेलकर आग बुझाई।
250केवीए के 2 ट्रांसफार्मर जलकर खत्म हो गए है। घटना की सूचना अधिशाषी अभियंता और एसडीओ नगर को दिया और जल्द से जल्द नया ट्रांसफार्मर लगाने का अनुरोध किया है। वही जनता ने बंधे पर एक नया 400केवीए का ट्रांसफार्मर लगाने का अनुरोध किया। मौके पर मौजूद अवर अभियंता को मैंने स्टीमेट बनाने को कहा जिसपर 2 जले ट्रांसफार्मरों की लाइट काटकर सप्लाई चालू कर दी गई है।इससे लगभग 500 से अधिक परिवार प्रभावित हुए हैं।


फेसबुक पेज

अन्य समाचार