सरकारी विभागों एवं शिक्षण संस्थानो ने चलाया मतदाता जागरूकता कार्यक्रम

फ़ास्ट इंडिया न्यूज ब्यूरो

मऊ। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत आज जनपद के विकासखंड बड़राव, परदहां, कोपागंज एवं तहसील मधुबन में मतदाता जागरूकता संबंधी कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसके अलावा विकासखंड रानीपुर के ग्राम लखनुवा डीह में मतदाता शपथ एवं रैली का आयोजन नेहरू युवा केंद्र मऊ द्वारा किया गया। इंदिरा गांधी निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान डुमरी मर्यादपुर में भी मतदाता जागरूकता संबंधित कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। विकासखंड बड़राव में सेल्फी प्वाइंट तैयार कर लोगों को मतदान हेतु जागरूक किया गया। इसके अलावा महिला कल्याण विभाग के नेतृत्व में विकासखंड कोपागंज के बी एस एस कॉलेज के शिक्षक एवं कर्मचारियों के साथ ही कॉलेज में अध्यनरत छात्र-छात्राओं द्वारा मतदाता जागरूकता संबंधित रैलियां निकाली गई। कार्यक्रमों के साथ ही जनपद स्थित विभिन्न परिषदीय स्कूलों में भी मतदाता शपथ कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र के निर्देश पर जनपद में प्रतिदिन मतदाता जागरूकता संबंधी अभियान संचालित किए जा रहे हैं, जिससे लोकसभा क्षेत्र घोसी में मतदान प्रतिशत में वृद्धि की जा सके।


फेसबुक पेज

अन्य समाचार