जनरल मास्टर ट्रेनर एवं ई.वी.एम. मास्टर ट्रेनरो का प्रथम प्रशिक्षण कलेक्ट्रेट सभागार में हुआ संपन्न

फ़ास्ट इंडिया न्यूज ब्यूरो

मऊ । जिला विकास अधिकारी/सहायक प्रभारी अधिकारी कार्मिक उमेश चंद तिवारी की अध्यक्षता में लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत जनरल मास्टर ट्रेनर और ई.वी.एम. मास्टर ट्रेनरों का प्रशिक्षण कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुआ। सहायक प्रभारी अधिकारी कार्मिक ने बताया कि प्रशिक्षण प्रक्रिया को संपन्न कराए जाने हेतु कुल 80 जनरल मास्टर ट्रेनर एवं 61 ई.वी.एम. मास्टर ट्रेनर नियुक्त किए गए हैं। जनरल मास्टर ट्रेनरो को प्रशिक्षण प्रवक्ता भूपेंद्र वीर सिंह एवं दीनदयाल राय द्वारा दिया गया, तथा ई.वी.एम. मास्टर ट्रेनरो को अवर अभियंता अभिनव श्रीवास्तव द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों ही प्रकार से दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान वी.वी. पैड, वैलेट यूनिट एवं कंट्रोल यूनिट मशीन के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। उन्होंने ने बताया कि जनरल मास्टर ट्रेनर एवं ई.वी.एम. मास्टर ट्रेनर प्रशिक्षण प्राप्त कर मतदान कार्मिकों को प्रशिक्षित करेंगे। प्रशिक्षण के दौरान उन्होंने बताया कि मतदान के समय किन-किन बातों का विशेष ध्यान देना चाहिए जिससे की मतदान के समय किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो, यदि मतदान के दौरान किसी बूथ पर किसी यूनिट में समस्या उत्पन्न होती है तो इसकी जानकारी संबंधित सेक्टर मजिस्ट्रेट को अवश्य दें। सहायक प्रभारी अधिकारी कार्मिक ने उपस्थित सभी जनरल मास्टर एवं ई.वी.एम. मास्टर ट्रेनरों को बताया कि प्रशिक्षण को गंभीरता से ले जितना बेहतर प्रशिक्षण लेंगे उतना ही बेहतर प्रशिक्षण मतदान कार्मिकों को देंगे। उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार चुनाव बिल्कुल ही निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराया जाना है। मतदान प्रक्रिया में लगे समस्त कार्मिक यह सुनिश्चित कर ले की किसी भी प्रकार की लापरवाही न करें। इसके अलावा उन्होंने यह भी बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रत्येक मतदेय स्थल पर मॉक पोल अनिवार्य किया गया है। बिना मॉक पोल के मतदान अवैध माना जाएगा। इसलिए इस बात का विशेष ध्यान देंगे कि मतदान प्रारंभ होने से पूर्व मॉक पोल की कार्रवाई अवश्य करेंगे। प्रशिक्षण के दौरान समस्त जनरल मास्टर ट्रेनर एवं ई वी एम मास्टर ट्रेनर उपस्थित रहे।


फेसबुक पेज

अन्य समाचार