बाढ़ आपदा से बचाव सम्बन्धी तैयारियां समय से करें पूर्ण: जिलाधिकारी

जिलाधिकारी के अध्यक्षता में जिला स्तरीय फ्लड स्टीयरिंग ग्रुप की बैठक संपन्न

फ़ास्ट इंडिया न्यूज ब्यूरो

मऊ। जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र की अध्यक्षता में कैंप कार्यालय स्थित सभागार में बाढ़ पूर्व तैयारी को लेकर जिला स्तरीय फ्लड स्टीयरिंग ग्रुप की बैठक संपन्न हुई।बैठक के दौरान अधिशासी अभियंता सिंचाई ने बताया कि जनपद में वित्तीय वर्ष 2023- 24 की पांच परियोजनाओ का शत प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका हैं। इसके अलावा वित्तीय वर्ष 2024- 25 में संचालित नवीन बाढ़ परियोजनाओं में सरयू नदी के दाएं तट पर स्थित ग्राम सूरजपुर में पुनर्स्थापना कार्य 45% तथा सरयू नदी के दाएं तट पर स्थित खाकी बाबा मंदिर मुक्तिधाम (श्मशान घाट) की सुरक्षा हेतु कटाव निरोधक कार्य की पुनर्स्थापना कार्य की परियोजना का 50% कार्य पूर्ण हो चुका है। इस दौरान उन्होंने बाढ़ के दौरान प्रयुक्त होने वाले रिजर्व स्टॉक एवं तहसीलवार बाढ़ ग्रस्त ग्राम पंचायतो के बारे में भी विस्तार से बताया। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने बाढ़ के दौरान सक्रिय रहने वाले समस्त विभागों को बेहतर कार्य योजना तैयार कर पूर्व में ही सारी तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने पिछली बार आई बाढ़ के हिसाब से प्रभावित ग्राम पंचायतो एवं विस्थापित लोगों के लिए स्थलों का चिन्हांकन पूर्व में ही कर लेने को कहा। इस कार्य हेतु उन्होंने संबंधित उप जिलाधिकारी,खंड विकास अधिकारी एवं अधिशासी अधिकारियों की महत्वपूर्ण भूमिका बताते हुए इस संबंध में पूरी जानकारी इकट्ठा कर तैयारी करने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने बाढ़ के दौरान प्रयोग में आने वाले बड़ी एवं छोटी नाव के संबंध में भी मलिक का नाम एवं मोबाइल नंबर सहित सूची तैयार कर लेने को कहा। जिलाधिकारी ने पूर्व में बाढ़ के दौरान लोगों को आने वाली समस्याओं के दृष्टिगत विद्युत, स्वास्थ्य, लोक निर्माण विभाग, आपूर्ति विभाग सहित अन्य विभागों को पूर्व में ही सारी तैयारी कर लेने को कहा, जिससे बाढ़ के दौरान प्रभावित लोगों को अति शीघ्र सहायता उपलब्ध कराई जा सके। इस दौरान मुख्य राजस्व अधिकारी, अपर जिला अधिकारी सत्यप्रिय सिंह,अधिशासी अभियंता सिंचाई मनोज सिंह, डीसी मनरेगा, परियोजना निदेशक, अधिशासी अधिकारी दिनेश कुमार समस्त खंड विकास अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।


फेसबुक पेज

अन्य समाचार