संदिग्ध परिस्थिति में पान ब्यवसाई की मौत, परिजनों ने जताया हत्या की आशंका

जांच चल रही है जल्द ही दोषियों को पकड़ कर की जायेगी उचित कार्यवाही- एएसपी

फ़ास्ट इंडिया न्यूज ब्यूरो

मऊ। कोपागंज थाना क्षेत्र अंतर्गत इंदारा बाजार में सुबह एक पान व्यवसाई की लाश मिलने के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। आपको बता दे कि अशोक चौहान पुत्र शुखू चौहान निवासी अदरी देहात जो इंदारा बाजार में अपनी पान का व्यवसाय कर किया करता था। जब बीती रात वह घर नहीं पहुचा तो अल सुबह में लोग उनके परिवार वाले खोजते हुए दुकान तक जा पहुंचे तो देखा कि उनकी लाश उनके दुकान के बगल में पड़ी है। जिसके बाद तुरंत परिवार वालों ने पुलिस को फोन किया और मौके पर पुलिस पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई। घटनास्थल पर एक मोबाइल फोन पर मिला, जिसके बारे में बताया जाता है कि वह मोबाइल फोन सामने वाले व्यक्ति का हो सकता है जो उनके साथ मौके पर मौजूद रहा हो क्योंकि अशोक मोबाइल नहीं चलाता था और ना ही उनके पास कोई मोबाइल था। ऐसे में देखना यह होगा कि पुलिस इस मोबाइल के आधार पर क्या उस व्यक्ति का पता लगा सकेगी जो बीती रात इनके साथ घटनास्थल पर रहा हो अब यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा।

वही अपर पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि सुबह सूचना मिली कि एक ब्यक्ति का शव पड़ा हुआ है। मौके पर पहुचे तो पाया कि मृतक के सिर में और मुह में चोट लगी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। जांच चल रही है किसी भी दोषी ब्यक्ति को बख्सा नही जायेगा।


फेसबुक पेज

अन्य समाचार