संचारी रोग नियंत्रण अभियान के दौरान हो रहे कार्यों का उप जिला अधिकारी ने किया निरीक्षण

फ़ास्ट इंडिया न्यूज ब्यूरो

मऊ। 1 अप्रैल से प्रारंभ संचारी रोग नियंत्रण अभियान के दौरान नालियों की साफ सफाई के साथ ही अन्य सफाई कार्यो तथा एंटी लारवा के छिड़काव एवं फॉगिंग जैसे कार्य किए जा रहे हैं। आज उप जिलाधिकारी सदर सुमित कुमार सिंह द्वारा नगर पंचायत कोपागंज के वार्ड संख्या 19 में एंटी लारवा छिड़काव,फागिंग एवं अन्य सफाई कार्यो का निरीक्षण किया गया। इसके अलावा संचारी रोग रोकथाम अभियान के तहत ग्राम पंचायत शहरोज मे चल रहे साफ सफाई के कार्यों का भी निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश उप जिलाधिकारी द्वारा दिए गए। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों एवम् कर्मचारियों को वेक्टर जनित रोगों से बचाव हेतु अभियान के दौरान किए जाने वाले कार्यों को विभागों से समन्वय स्थापित कर किए जाने के निर्देश दिए, जिससे रोगों की रोकथाम की जा सके। उन्होंने इस अभियान की सफलता हेतु बेहतर प्रयास करने को भी कहा साथ ही जल भराव वाले स्थलों एवं गंदे स्थानो पर एंटी लारवा के छिड़काव तथा नियमित रूप से फॉगिंग कार्य करने के भी निर्देश दिए।


फेसबुक पेज

अन्य समाचार