समस्त मतदाता अवश्य करें मतदान - जिला निर्वाचन अधिकारी

स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न कॉलेजों एवं विकास खंडों के साथ ही ग्रामीण अंचलों में भी चलाया गया मतदाता जागरूकता कार्यक्रम

फ़ास्ट इंडिया न्यूज ब्यूरो

मऊ । लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रवीण मिश्र के निर्देशन एवं स्वीप कार्यक्रम के नोडल अधिकारी मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रशांत नागर के कुशल नेतृत्व में जनपद के घोसी लोकसभा क्षेत्र में मतदान प्रतिशत की वृद्धि हेतु सतत प्रयास किया जा रहा है। इसी क्रम में आज जनपद के विभिन्न कॉलेजों विकासखंड रानीपुर एवं कई ग्रामीण अंचल स्थित कॉलेजो में मतदाता जागरूकता अभियान कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस दौरान लोगों से मतदान प्रक्रिया में भाग लेने की शपथ भी दिलाई गई। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रवीण मिश्र ने समस्त मतदाताओं से मतदान प्रक्रिया में भाग लेने की अपील भी की, जिससे पूर्व के निर्वाचनों के सापेक्ष इस बार अधिक से अधिक मतदान प्रतिशत को बढ़ाया जा सके। जनपद मुख्यालय स्थित सोनी धापा खंडेलवाल बालिका इंटर कॉलेज में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से विद्यार्थियों को चुनावी साक्षरता बढ़ाने एवं निर्वाचन प्रक्रिया के बारे में डीआईओएस देवेंद्र कुमार गुप्ता तथा माध्यमिक शिक्षा के कोऑर्डिनेटर चंद्रप्रकाश श्रीवास्तव जी ने विस्तार से बताया। साथ ही उन्होंने छात्राओं से अपने परिवार एवं आसपास क्षेत्र तथा समाज के अन्य लोगों को भी मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने तथा मतदान के दौरान मतदान करने हेतु प्रेरित करने को कहा। स्वीप कार्यक्रम के तहत विधानसभा क्षेत्र घोसी में पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय बालिका मॉडल इंटर कॉलेज कटिहारी, विधानसभा सदर में पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज अईलख, विधानसभा मोहम्मदाबाद गोहना में पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज देवरिया बड़ी एवं विधानसभा मधुबन में शहीद इंटर कॉलेज मधुबन में मतदाता जागरूकता से संबंधित अभियान तथा मतदान हेतु कॉलेज में अध्यनरत छात्राओं को शपथ दिलाई गई। इसके अलावा विकासखंड रानीपुर परिसर में भी मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिला प्रशासन पूरा प्रयास कर रहा है कि इस बार चुनाव में मतदान प्रतिशत में अधिक से अधिक वृद्धि हो सके।


फेसबुक पेज

अन्य समाचार