जिलाधिकारी ने वन स्टॉप सेंटर का किया औचक निरीक्षण।

पीड़ित महिला एवं बच्चियों को तत्काल सहायता उपलब्ध कराने के दिए निर्देश

फ़ास्ट इंडिया न्यूज ब्यूरो

मऊ । जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र ने परदहां ब्लॉक परिसर में स्थित वन स्टॉप सेंटर का निरीक्षण किया।इस दौरान उन्होंने पीड़िताओं के रहने, उनके शौचालय आदि के निरीक्षण के साथ ही अभिलेखों का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने वन स्टॉप सेंटर पर व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त करते हुए जिला प्रोबेशन अधिकारी को पीड़ित महिला एवं बच्चियों को तत्काल सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान एक पीड़िता की काउंसलिंग चल रही थी। जिलाधिकारी ने पूरी काउंसलिंग प्रक्रिया को देखा-सुना एवं संतोष व्यक्त करते हुए वन स्टॉप सेंटर द्वारा दी जा रही सुविधाओं की राह में कोई भी समस्या आने पर तत्काल अवगत कराने के निर्देश दिए। उन्होंने समस्याओं के तत्काल समाधान का आश्वासन भी दिया, जिससे वन स्टॉप सेंटर के संचालन के उद्देश्यों को प्राप्त किया जा सके। उन्होंने जिला प्रोबेशन अधिकारी को वन स्टॉप सेंटर के सकुशल एवं व्यवस्थित ढंग से संचालन करने के निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी पीड़ित महिला एवं बच्चियों को तत्काल सहायता उपलब्ध कराएं।इस दौरान जिला प्रोबेशन अधिकारी समर बहादुर सरोज भी उपस्थित रहे।


फेसबुक पेज

अन्य समाचार