उप जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में समस्त जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेटों की बैठक हुई संपन्न

समस्त मतदान केन्द्रों पर भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सुविधा उपलब्ध कराने के दिए निर्देश फ़ास्ट इंडिया न्यूज ब्यूरो

मऊ । उप जिला निर्वाचन अधिकारी सत्यप्रिय सिंह की अध्यक्षता में लोकसभा सामान निर्वाचन 2024 को सकुशल एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराए जाने की तैयारी को लेकर जनपद में नियुक्त किए गए जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेटों के साथ बैठक कम्युनिटी हॉल सभागार में संपन्न हुई।

बैठक के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि समस्त जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने दायित्वों का विशेष ध्यान देंगे। जिनको जो जिम्मेदारी दी गई है वह उस जिम्मेदारी के साथ अपनी ड्यूटी करेंगे। उन्होंने बताया कि जनपद में निर्वाचन कार्य को संपन्न कराए जाने हेतु 11 जोनल मजिस्ट्रेट एवं 115 सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं। जनपद में कुल मतदेय स्थलों की संख्या 1762 एवं मतदान केन्द्रों की संख्या 913 है। उन्होंने समस्त जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेटो को निर्देश दिए कि क्रिटिकल एवं वनरेबुल बूथों का विशेष ध्यान देंगे। वनरेबुल बूथों के लिए सेक्टर पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि यदि वनरेबुल से संबंधित व्यक्ति चाहे वह कोई भी हो उसके विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई करने को कहा। इसके अलावा ऐसे बूथ जिस पर पिछले 5 वर्षों के दौरान मतदान के समय किसी प्रकार की घटना हुई हो तो उस बूथ को क्रिटिकल मानते हुए विशेष ध्यान देने के निर्देश भी दिए। उन्होंने समस्त जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेटों को आपस में समन्वय स्थापित करते हुए अपने संबंधित बूथों की समस्त गतिविधियों से प्रशासन को अवगत कराने के निर्देश दिए, जिससे मतदान के समय किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो।उप जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा समस्त जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेटों को निर्देश दिए गए कि अपने संबंधित मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर लें, जिसमें मतदान केंद्र का नाम व क्रमांक, रैंप, पहुंच मार्ग, पानी, शेड, महिला एवं पुरुष शौचालय, बिजली, फर्नीचर, कुल मत, बी.एल.ओ., संवेदनशीलता मापन आदि की जानकारी 10 अप्रैल तक अपने संबंधित रिटर्निंग ऑफिसर को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। जिससे मतदान के समय आने वाले सभी प्रकार की समस्याओं का समाधान किया जा सके, क्योंकि मतदान के दिन जनपद के सभी बूथों के गतिविधियों को प्रशासन द्वारा लाइव देखा जाएगा। क्षेत्राधिकारी नगर ने बताया कि समस्त सेक्टर पुलिस अधिकारी अपने ड्यूटी का निर्वहन ईमानदारी एवं जिम्मेदारी के साथ करेंगे। यदि किसी प्रकार की समस्या आती है तो अपने उच्चाधिकारियों को अवगत अवश्य कराये। बैठक के दौरान जिला विकास अधिकारी उमेश चंद तिवारी, समस्त उप जिलाधिकारी सहित समस्त जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट उपस्थित रहे।


फेसबुक पेज

अन्य समाचार