NCRB ने दिल्ली में नकली नोटो के गोरख धंधे का किया खुलासा

फ़ास्ट इंडिया न्यूज डेस्क

दिल्ली में नकली नोटों का धंधा करने वाले गिरोह का एनसीआरबी की रिपोर्ट में खुलासा हुआ हैं। पिछले साल 2021 में दिल्ली पुलिस ने 1342% दर की तेजी से वृद्धि दर्ज की है। दिल्ली पुलिस ने बताया कि यह गिरोह राज्य और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर धंधा कर रहा है, जो बिहार, पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश या बांग्लादेश, पाकिस्तान और नेपाल से नकली नोट लेकर आ रहे है।

एनसीआरबी के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी के लिए विशिष्ट 2021 के आंकड़ों के अनुसार, पिछले साल 2.05 करोड़ रुपये मूल्य के 50,151 से अधिक नकली मुद्रा नोट बरामद किए गए थे। पुलिस अधिकारी ने बताया कि ये गिरोह ज्यादातर भारत-नेपाल या भारत-बांग्लादेश सीमाओं के जरिए काम करते हैं, बरामद किए गए नोटों के देखरकर बिल्कुल भी नहीं लगता यह नोट नकली है, क्लर औऱ बनावट भी बिल्कुल भी असली नोटों जैसी हैं।


फेसबुक पेज

अन्य समाचार