मऊ जिले के दोहरीघाट में सद्गुरु के सुवचनो को सुनने के लिए उमड़ रहा जनसैलाब

मनुष्य जन्म से नहीं गलत संगत में पड़कर उसके अनुरूप गलत आचरण करता है-सद्गुरु महाराज

दोहरीघाट (मऊ)धार्मिक नगरी दोहरीघाट के पतित पावनी माँ सरयू के तट पर स्थित अंतरास्ट्रीय मातेश्वरी धाम पर मातेश्वरी परिवार द्वारा आयोजित 25008 कुण्डीय दस दिवसीय अखण्ड महायज्ञ के दूसरे दिन सद्गुरु महाराज के सुवचनो को सुनने के लिए जनसैलाब उमड़ा रहा।सद्गुरु महाराज ने उपदेस देते हुए कहा कि मनुष्य जन्म से ही गलत या सही नहीं होता गलत या सही संगत में पड़ कर ही वैसा आचरण करता है।इसलिये हमेशा अच्छे लोगों के संगत में ही रहना चाहिये। जब मनुष्य सच्ची आस्था व भक्ति से सद्गुरु और माँ की भक्ति में लीन हो जाता है और सद्गुरु की अविरल कृपा प्राप्त होने लगती है त्योंही मनुष्य महांन से महानतम बन जाता है। सद्गुरु के चरणों में जाकर अच्छी शिक्षा लेने की कोशिश करनी चाहिए ताकि पूर्व में किये गए पापो अपराधों से मुक्त होकर अन्त में सद्गुरु को प्राप्त कऱते हुए हमेशा हमेशा की लिए माँ के चरणों में स्थान प्राप्त करना चाहिये।

महायज्ञ के प्रांगण में माँ वैष्णो गुफा के दर्शन करने लिए मातृभक्तो,नगर वासियो,आस पास क्षेत्र के हजारों लोगो की भीड़ उमड़ रही है वही निःशुल्क टोकन प्राप्त कर लोग गुफा के अंदर जा कर माँ वैष्णो के दर्शन कर रहे है।वही पंडाल के प्रांगण में अस्थाई निःशुल्क भोजनायल,चिकित्सालय, पेयजल,सुलभ शौचालय,की पूरी व्यवस्था की गई है। पूरा क्षेत्र पूरी तरह से भक्ति मय बना हुआ है। मातेश्वरी परिवार के मुन्ना यादव,मनोज अनुराग,हरिश्चन्द,बीरबल,सलहत यादव,पं रमाकांत मिश्र,राजनरायन,प्रभुनाथ यादव,सुरेंद्र राय,सुकृत गीता,शांति,खुशबु,समेत आदि मातृभक्त पूरी व्यवस्था की कमान संभाले हुए है।


फेसबुक पेज

अन्य समाचार