डा0 संजय सिंह ने मधुमेह सहित अन्य रोगों से बचाव की दी जानकारी

14 नवम्बर विश्व मधुमेह दिवस पर निकाली जायेगी जागरूकता रैली-डा0 संजय सिंह
फ़ास्ट इण्डिया न्यूज ब्यूरो

मऊ। शारदा नारायन हास्पिटल में संम्बोधित करते हुए डा0 संजय सिंह ने बताया कि भारत मधुमेह की राजधानी बनती जा रही है भारत में 1995 में मधुमेह रोगियो की संख्या 1 करोड 90 लाख थी जो 2008 में बढकर 4 करोड हो गयी और 2030 तक ये 8 करोडा से ज्यादा हो जायेगी , आगे डा0 संजय सिंह ने बताया कि खान पान की खराबी फास्ट फूड का अधिक सेवन और शारिरिक श्रम की कमी एवं तनाव के कारण पिछले दशक में मधुमेह होने की दर दुनिया के हर देश में बढी है,भारत में इसका सबसे विेकृत रूप उभरा है जो बहुत भयावह हैै। मधुमेह के कारण किडनी की खराबी ,हार्ट अटैक,पैरो का गैन्ग्रीन होना , आखों का अन्धापन अब भारत की मुख्य स्वास्थ्य समस्या बन चुकी है अतः समय आ गया है कि हम खुद को जागरूक करें और लोगो को भी मधुमेह के प्रति जागरूक करें। मधुमेह से बचने कीे लिये हमें समय समय पर अपना रक्त जाँच कराते रहना होगो, फल एवं सलाद का सेवन अधिक मात्रा में करें,व्यायाम करें,सइकल का प्रयोग करें, अपने वजन पर नियंत्रण रखे एवं चीनी,चावल व मिठाई का सेवन कम करें।

आगे डा0 सिंह ने बताया कि हमारे क्षेत्र में भी मधुमेह तेजी से फैल रहा है और अब समय आ गया है कि हम सब जागरूक हो और एक साथ सामूहिक प्रयास कर लोगो को जागरूक और शिक्षित करे । 14 नवम्बर विश्व मधुमेह दिवस के अवसर पर शारदा नारायन वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा एक विशाल जन जागरूकता रैली का आयोजन किया गया है। जिसकी शुरूआत मऊ सदर चैक से लेकर शारदा नारायन हास्पिटल जिसकी शुभारम्भ वाक फार डायबिटिज थीम के साथ हो होगी। जिसमें समाज के विभिन्न संगठन ,स्कूल और गणमान् नागरिक ,खिलाडी, एवं प्रशासन के लोग शामिल होगे। यह कार्यक्रम अतः 7:30 बजें सुबह 14 नवम्बर को मऊ सदर चौक पर एकत्रित होकर किया जायेगा। जिसको सफल बनाने के समाज के प्रति जागरूक ब्यक्तियों को भी शामिल होने की अपिल किये है।


फेसबुक पेज

अन्य समाचार