उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में आज सुबह आया भूकंप, दहशत में लोग

उत्तराखंड ।पिथौरागढ़ जिले में सोमवार की सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। सुबह 6 बजे भूकंप का झटका महसूस किया गया। बताया गया कि भूकंप का केंद्र पिथौरागढ़-नेपाल बॉर्डर पर जमीन से 10 किमी. नीचे गहराई पर था। भूकंप से जिले में कोई नुकसान होने की सूचना नहीं है। वहीं विगत शुक्रवार को भी जिले में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। बार-बार आ रहे भूकंप के इन झटकों से स्‍थानीय लोग दहशत में हैं।

नाचनी में भी आया था भूकंप
बीते शुक्रवार पिथौरागढ़ जिले के विभिन्न हिस्सों में सुबह 7.31 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।

नाचनी क्षेत्र में लगातार तीन झटके आने से लोगों में दहशत फैल गई थी। मौसम विभाग के अनुसार भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.3 आंकी गई थी। भूकंप का केंद्र 29.7 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 80.2 डिग्री पूर्वी देशांतर में था।

यह स्थान ऊपरी रामगंगा घाटी में बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले की सीमा पर पड़ता है। भूकंप की गहराई जमीन की सतह से 10 किमी थी।


फेसबुक पेज

अन्य समाचार