मतदान के दौरान बदली गई EVM मशीनों के संबंध में हुई बैठक

फ़ास्ट इंडिया न्यूज ब्यूरो

मऊ। चुनाव प्रेक्षक बेनहुर महेश दत्त की अध्यक्षता में मतदान के दौरान तकनीकी कारणों से बदली गई ई०वी०एम० मशीनों की जानकारी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को देने के संबंध में बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। बैठक के उपरांत मा0 प्रेक्षक महोदय द्वारा मदरसा अरबिया ज्याउल ओलूम अदरी के बूथ संख्या - 428 प्राथमिक विद्यालय नदवाखास के बूथ संख्या - 102, कम्पोजिट विद्यालय मिश्रौली के बूथ संख्या - 111 बूथों पर मतदान के दौरान तकनीकी कारणों से बदली गई ई०वी०एम० मशीनों की जानकारी पार्टी उम्मीदवारों को दी गई। तत्पश्चात प्रेक्षक महोदय द्वारा औसत मतदान से 15 प्रतिशत अधिक होने वाले मतदान वाले कुल 07 बूथों के जैसे प्रा०पा० यूसुफपुर के बूथ संख्या - 412, पंचायत भवन जमीन डाड़ी के बूथ संख्या - 402, प्राथमिक पाठाशाला कुचहरा के बूथ संख्या-93 प्राथमिक पाठशाला अल्लीपुर के बूथ संख्या-374, म0द030 मोहम्मदिया बडागांव के बूथ संख्या - 146, प्राथमिक पाठशाला बलुआ के बूथ संख्या-185, कम्पोजिट विद्यालय चकरामजी के बूथ संख्या - 411 एवं औसत मतदान से 15 प्रतिशत कम होने वाले मतदान वाले कुल 05 बूथों के जैसे प्राथमिक विद्यालय हमीदपुर के बूथ संख्या - 269, प्राथमिक विद्यालय कन्धारी के बूथ संख्या-454 एवं 455 धनौती कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धवरियासाथ के बूथ संख्या - 295 एवं कन्या प्राथमिक विद्यालय फतहपुर के बूथ संख्या-275 के 17ए रजिस्टर और पीठाशीन की डायरी की स्कूटनी की गई। स्कूटनी के दौरान मतदान के सम्बनध में कोई भी विसंगति नही पायी गई अतः इस आधार पर रिपोलिंग की आवश्यकता किसी के द्वारा सामने नही प्रस्तुत की गई।
इस दौरान रिटर्निंग ऑफिसर सहित समस्त संबंधी अधिकारी एवं राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।


फेसबुक पेज

अन्य समाचार