पीड़िता को रानीपुर थाने से नही मिला न्याय, आत्मदाह की दी चेतावनी।

एक आरोपी पुलिस विभाग में है कार्यरत इसलिए पुलिस कर रही आरोपियों की सहयोग

फ़ास्ट इंडिया न्यूज संवाददाता

रानीपुर,मऊ । रानीपुर थाना क्षेत्र र अंतर्गत ग्रामसभा खिरीया में पीड़िता रुचि सिंह पुत्री श्रीप्रकाश सिंह ग्राम पोस्ट खिरीया ने बताया कि बीती रात उनके पड़ोसी द्वारा उनका घर के दीवाल कूदकर घर के अंदर प्रवेश कर लिए जब रुचि सिंह द्वारा लाइट जलाई गई तो एक आरोपी घर के अंदर दूसरा दीवाल पर खड़ा था। लाइट जलाने के बाद दोनों भाग गए रुचि सिंह का आरोप है कि सुधीर सिंह एवं नितेश सिंह पुत्र अनिल सिंह लूट पाट और छेड़छाड़ के नियत से घर में घूसे थे जब शोर मचाया तो भाग गये। रूचि सिंह द्रारा 1090 पर फोन किया गया इसके बाद रानीपुर थाने से दो सिपाही मौके पर पहुंचे और और उन्होंने नितेश सिंह को और सुधीर सिंह को एवं मेरे पिता को थाने पर लाएं। थाने पर लाने के बाद एक भाई को रात में ही छोड़ दिया गया । और दूसरे भाई को केवल 151 में चालान कर दिया।

वही इन लोगों द्वारा द्वारा थाने में दिए गए प्रार्थना पत्र को वापस कर दिया गया और रात से अब तक इनको थाने पर ही बैठाया गया है ।पीड़िता का आरोप है कि थाने पर इनकी सुनवाई नहीं हो रही है। वही दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही नही हुई तो कल है थाने के सामने 11 बजे आत्मदाह करेंगे । वही पीड़िता ने बताया कि सुधीर सिंह पुलिस विभाग में कार्यरत है जिसके कारण पुलिस विभाग भी उसका सहयोग कर रहा है।और कोई कार्यवाही नही कर रहा है। इस सम्बंध में जब रानीपुर थाना प्रभारी से संपर्क करने के लिए जब फोन किया गया तो फोन रिसिब नही हुआ ।


फेसबुक पेज

अन्य समाचार