उसरी खुर्द हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा

हत्याकांड के सभी आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

फ़ास्ट इंडिया न्यूज संवाददाता

दोहरीघाट,मऊ। थाना के अंतर्गत उसरी खुर्द में बीते मंगलवार को हुई शुभम मौर्य की गोली मारकर हत्या के चौथे दिन पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए इस मामले का खुलासा किया पिछले मंगलवार को उसरी खुर्द निवासी शुभम मौर्य उम्र 22 वर्ष के अपने मजदूरी के पैसे मांगे जाने पर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी जिसके पांचो आरोपी उस दिन से ही फरार चल रहे थे पुलिस ने भी उन्हें पकड़ने के लिए अपनी तफ्तीश जारी रखी और हत्या के चौथे दिन पुलिस को सफलता हाथ लगी , पुलिस अधीक्षक मऊ के द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में तथा अपर पुलिस अधीक्षक महोदय मऊ एव क्षेत्राधिकारी महोदय घोसी के कुशल निर्देशन में थाना दोहरीघाट पुलिस एवं एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा दिनांक 23 मार्च 2023 को ग्राम उसरी खुर्द चट्टी पर हुई हत्या के मुख्य आरोपी छोटू राम के पुत्र राम नयन राम व सह अभियुक्त सोमनाथ उर्फ सुग्गन यादव पुत्र श्याम दुलारे यादव निवासी उसरी खुर्द थाना दोहरीघाट जनपद मऊ को अमिला स्टेशन के पास से तथा अभियुक्त अंकित पुत्र अरविंद भट्ट मिला थाना घोसी जनपद मऊ के भट्टमिला से तथा अभियुक्त अभिनव यादव पुत्र नंदकिशोर यादव निवासी रुद्रपुर थाना दोहरीघाट जनपद मऊ से वह प्रियांशु पुत्र अमरजीत उसरी खुर्द थाना दोहरीघाट जनपद मऊ को अमिला मोड से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारी के दौरान अभियुक्त छोटू उर्फ रामकेश पुत्र राम नयन राम व अंकित पुत्र अरविंद के निशा देही पर घटना में प्रयुक्त आला कत्ल एक अदद तमंचा 315 बोर व एक आदत फायर सुदा खोखा कारतूस तथा अभियुक्त सोमनाथ उर्फ सुग्गन यादव पुत्र श्याम दुलारे यादव के निशानदेही पर एक अदद तमंचा 315 बोर व एक अदद खोखा कारतूस हुआ एक अदद जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ ।

आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली टीम में राजकुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना दोहरीघाट, उपनिरीक्षक, अमित कुमार मिश्रा प्रभारी स्वाट टीम थानाध्यक्ष कोपागंज, केशव राम यादव केसर यादव , सुमित राय, रवि किरण सिंह, विशाल सिंह ,धर्मेंद्र सिंह ,अनिरुद्ध सिंह , रोहित सिंह, संजय सिंह, केसर यादव, सौरव यादव ,अविनाश धर दुबे , विशाल सिंह ,विवेक सिंह , राजेश यादव आदि लोग शामिल रहे।


फेसबुक पेज

अन्य समाचार