मधुबन एसडीएम के खिलाफ अधिवक्ताओं ने किया प्रदर्शन

फ़ास्ट इंडिया न्यूज संवाददाता

मधुबन, मऊ। स्थानीय तहसील परिसर में गुरुवार को अधिवक्ताओं ने उपजिलाधिकारी न्यायिक व प्रशासनिक के खिलाफ छठवें दिन भी कार्य वहिष्कार किया गया। इस दौरान न्यायिक कार्य वहिष्कार के बीच एसडीएम न्यायिक के कार्ट में बैठते ही अधिवक्ता आक्रोशित हो गए। इनके खिलाफ नारेबाजी करने लगे। अधिवक्ताओं का आक्रोश देख न्यायिक एसडीएम ने पुलिस फोर्स मंगा लिया। बावजूद इसके अधिवक्ता धरने पर बैठे रहे। अधिवक्ताओं का आरोप है कि एसडीएम न्यायिक को नगर निकाय चुनाव में रिटर्निंग अधिकारी बनाया गया था। इस दौरान उन्होंने गलत तरीके से कुछ पत्रावली में आदेश कर दिया गया। जो पत्रावली आदेश में थी, उस पर आदेश नहीं हुआ। इसी क्रम में एसडीएम प्रशासनिक के द्वारा अधिवक्ताओं के साथ दुर्व्यवहार व पत्रावलियों में समय से आदेश नहीं किए जाने, जनता दरबार में लोगों से मिलने का समय नहीं दिया जा रहा है, तहसील में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ पूर्व में किए गए प्रस्ताव पर अब तक कार्रवाई पर अमल नहीं किया गया। वहीं तहसील में सरकारी पटल पर प्राइवेट व्यक्ति की तैनाती से भ्रष्टाचार बढ़ रहा है। उक्त समस्याओं को लेकर तहसील मुख्यालय पर गुरुवार को तहसील बार के अध्यक्ष धनंजय पाण्डेय की अध्यक्षता में छठवें दिन भी कोर्ट का वहिष्कार करते हुए न्यायिक कार्य से अधिवक्ता विरत रहे। इस मौके पर मुख्य रूप से अधिवक्ता संघ तहसील बार अध्यक्ष धनंजय पाण्डेय, पारस नाथ यादव, मंत्री संजय यादव, अरूण त्रिपाठी, राजेश कुमार सिंह, अविनाश मल्ल, भूपेंद्र नाथ पाण्डेय, विरेन्द्र यादव, रत्निल कुमार पाण्डेय समेत दर्जनों अधिवक्ता उपस्थित रहे।


फेसबुक पेज

अन्य समाचार