दहेज उत्पीड़न में एसपी के आदेश पर तीन पर मुकदमा दर्ज

फ़ास्ट इंडिया न्यूज संवाददाता

घोसी,मऊ। स्थानीय कोतवाली अन्तर्गत अकोल्ही मुबारकपुर निवासिनी विवाहित को पांच लाख रुपये दहेज के लिये प्रताडित करने और मारपीट कर घर से निकाल देने के आरोप में कोतवाली पुलिस ने पुलिस अधिक्षक अविनाश पाण्डेय के आदेश पर पति, देवर व ससुा पर दहेज प्रतिषेध अधिनियम सहित आईपीसी की विभिन्न गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है।
कोतवाली अन्तर्गत सिपाह इब्राहिमाबाद निवासी केदार चौरसिया की पुत्री ममता चौरसिया की शादी वर्ष 2004 में स्थानीय कोतवाली अन्तर्गत क्षेत्र के अकोल्ही मुबारकपुर निवासी अमेरिका चौरसिया के पुत्र शिवानंद चौरसिया के साथ हुई थी। विवाहिता का आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुरालीजन पांच लाख रुपये दहेज की मांग करते थे। 24 मई 2023 की सुबह उक्त पांच लाख रुपये दहेज की मांग को लेकर पति शिवानंद चौरसिया, देवर शिवकुमार चौरसिया व ससुर अमेरिका चौरसिया लात घूसों व लाठी डंडे से मारने पीटने लगे व घर से भगा दिया। पिडिता के प्रार्थना पत्र को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधिक्षक अविनाश पाण्डेय ने घोसी कोतवाली पुलिस को केस दर्ज करने का आदेश दिया था।


फेसबुक पेज

अन्य समाचार