जेसीबी से पोखरी खोदाई का वीडियो बना रहे युवक की किया पिटाई,दिया तहरीर

फ़ास्ट इंडिया न्यूज संवाददाता

मधुबन,मऊ। रामपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्रामसभा लधुवाई में जेसीबी से ख़ोदाई के दौरान वीडीओ व फोटो बना रहे एक लड़के और पोखरी खोदवा रहे ब्यक्ति लधुवाई निवासी सफीक उर्फ टुंमन पुत्र अब्दुल्लाह में विबाद हो गया। विबाद इतना बढ़ा कि पोखरी खोदवा रहे ब्यक्ति ने वीडीओ बना रहे लड़के को जातिसूचक शब्दों के प्रयोग के साथ मारपीट दिया। उसका मोबाइल पटक कर तोड़ दिया। कुछ लोगों के बीच बचाव करने पर मामला शांत हुआ। पीड़ित ने इस सम्बंध में थाने में तहरीर दी है।
तहरीर के मुताबिक लधुवाई गांव में बुधवार को एक पोखरी की खोदाई जेसीबी से हो रही थी। जिसे बगल गोंठाबारी गांव का एक लड़का गुड्डन भारती पुत्र स्व रामविलाश देखकर अपने मोबाइल में रिकार्ड करने लगा।वीडियो व फोटो बनाता देख वहां पोखरी खोदवा रहे सफीक ने लड़के को मना किया तो वह मारपीट पर उतर गया। फिर गुड्डन ने सफीक को अपना परिचय वहां के पूर्व प्रधान पति महेंद्र मास्टर का भांजा बताते हुए दिया इस पर वह ब्यक्ति और भड़क गया और उसे जातिसूचक शब्दो का प्रयोग करते हुए और गाली देने लगा। इस सम्बंध में पीड़ित लड़के गुड्डन ने मारने और गाली देने वाले ब्यक्ति सफीक के खिलाफ स्थानीय थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करने की गुहार लगाई है। गुरुवार देर शाम तक मुकदमा दर्ज नहीं हुआ था। थानाध्यक्ष रामपुर ने बताया कि गांव में पोखरी की खुदाई नहीं मेड़बंदी का काम जेसीबी से किया गया है। हम गए तो मौके पर जेसीबी नहीं मिली।कुछ विबाद हुआ है सीओ साहब को बता दिया गया है जैसा आदेश करेगें मुकदमा लिख दिया जाएगा।


फेसबुक पेज

अन्य समाचार