जिलाधिकारी ने तहसील दिवस में पीड़ितों की सुनी समस्या गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के दिये सख्त निर्देश

कुल 78 शिकायतों में 6 का हुआ मौके पर हुआ निस्तारण

फ़ास्ट इंडिया न्यूज ब्यूरो

मऊ। जनपद के सभी तहसीलों में आज संपूर्ण समाधान दिवस/तहसील दिवस का आयोजन किया गया। जिला अधिकारी अरुण कुमार के नेतृत्व में आज जनपद के घोसी तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ।तहसील घोसी में आयोजित तहसील दिवस पर कुल 78 शिकायत प्राप्त हुई, जिनमें सर्वाधिक 63 मामले राजस्व एवं 11 मामले पुलिस विभाग से संबंधित थे। आज आई शिकायतों में से 6 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण करा दिया गया। साथ ही 5 शिकायतों के तत्काल निस्तारण हेतु टीमें गठित कर मौके पर भेजी गई। इस दौरान जिलाधिकारी श्री अरुण कुमार ने सभी विभागाध्यक्षो को शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण ढंग से समय सीमा के अंदर निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शिकायतों का निस्तारण करते समय इस बात का अवश्य ध्यान रखें कि उसका पूर्णत: निस्तारण हो जाए, जिससे शिकायतकर्ता को बार-बार भाग दौड़ ना करना पड़े। जिलाधिकारी ने वहां उपस्थित समस्त विभागाध्यक्षो को निर्देश दिए कि अपने विभागों से संबंधित सभी शिकायतों का शत-प्रतिशत निस्तारण सुनिश्चित करें।


फेसबुक पेज

अन्य समाचार