गुंडा एक्ट के तहत जिलाधिकारी ने की बड़ी कार्यवाही: 20 लोगों को किया जिला बदर

अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाहिया जारी,जिलाधिकारी ने निष्कासन अवधि के दौरान इन पर कड़ी नजर रखने के दिए निर्देश

फ़ास्ट इंडिया न्यूज ब्यूरो

मऊ।जनपद को अपराध मुक्त करने हेतु जिला प्रशासन द्वारा लगातार कार्यवाहिया जारी है। इसी क्रम में आज जिलाधिकारी श्री अरुण कुमार ने गुंडा एक्ट के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए 20 लोगों को 6 माह के लिए जिला बदर करने के आदेश जारी किए। जिला बदर किए गए अपराधियों में मु0 महमूद उर्फ जीतू पुत्र मोकिन नट निवासी सोहराबपुर थाना मोहम्मदाबाद गोहना जनपद मऊ, नखडू सोनकर पुत्र भुल्लन सोनकर निवासी धर्मसीपुर थाना रानीपुर जनपद मऊ, मुकेश सोनकर पुत्र जितई सोनकर निवासी धर्मसीपुर थाना रानीपुर जनपद मऊ, राजेश राजभर पुत्र सुरेश राजभर निवासी भट्टकुआं पट्टी दयाराय थाना दक्षिण टोला जनपद मऊ, रामानंद यादव पुत्र शंकर यादव निवासी बरूहा थाना घोसी जनपद मऊ, अमन सिंह पुत्र दिनेश सिंह निवासी कमरौली थाना मधुबन जनपद मऊ, अफजल पुत्र स्वर्गीय हाजी यूनुस निवासी गाढ़ा थाना कोपागंज जनपद मऊ, जैनुल आबदीन उर्फ चुन्नू पुत्र इब्राहिम सा0 पठान टोला थाना कोतवाली नगर जनपद मऊ, पवन पुत्र हरिश्चंद्र चौहान निवासी भैरोपुर थाना घोसी जनपद मऊ, राकेश पुत्र मुन्ना यादव निवासी इब्राहिम मठिया थाना चिरैयाकोट जनपद मऊ, पिंटू कुमार पुत्र सुदर्शन राम निवासी पहदेवाजीत थाना हलधरपुर जनपद मऊ, मो0 आरिफ पुत्र मो0 बशीर सा0 मडहापट्टी थाना मोहम्मदाबाद गोहना जनपद मऊ, अवधेश कुमार उर्फ बागी पुत्र फौजदार निवासी जमालपुर विक्कमपुर थाना कोतवाली घोसी जनपद मऊ, अनवार पुत्र अब्दुल सलाम निवासी अलीनगर बड़ी कम्हरिया थाना कोतवाली नगर जनपद मऊ, धर्मेंद्र चौहान पुत्र घुरहू चौहान निवासी इटौराकुटी थाना हलधरपुर जनपद मऊ, संतोष कुमार उर्फ बबलू पुत्र स्वर्गीय बरखू निषाद निवासी पकड़ी बुजुर्ग थाना कोतवाली घोसी जनपद मऊ, मो0 असलम उर्फ डग्गर पुत्र इरशाद निवासी डोमनपूरा बढ़ा (जमालपुरा) थाना दक्षिण टोला जनपद मऊ, विकास मल्ल उर्फ सन्नी मल्ल पुत्र प्रेम कुमार मल्ल निवासी खीरीकोठा थाना मधुबन जनपद मऊ, मो0 नसरुल्ला पुत्र स्वर्गीय मजीद सा0 मडहा पट्टी थाना मोहम्मदाबाद गोहना जनपद मऊ, मो0 बशीर पुत्र स्वर्गीय मजीद सा0 मडहा पट्टी थाना मोहम्मदाबाद गोहना जनपद मऊ के खिलाफ गुंडा एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए जिलाधिकारी श्री अरुण कुमार ने 6 माह के लिए जिला बदर करने के आदेश जारी किए। उन्होंने कहा कि जनपद को अपराध मुक्त करने हेतु अपराधियों के खिलाफ लगातार कार्यवाहिया जारी रहेंगी।

इन सभी अपराधियों पर अलग-अलग थानों में कई आपराधिक मुकदमे दर्ज है।जिलाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक को निष्कासन अवधि के दौरान इन पर कड़ी नजर रखने एवं जनपद की सीमा में प्रवेश न करने हेतु व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा।


फेसबुक पेज

अन्य समाचार