लाखों शिक्षकों को बिहार सरकार कर रही अपमानित

वेतन एरियर जैसे मुद्दों पर सरकार की उदासीनता गुणवतापूर्ण शिक्षा की सबसे बड़ी बाधा:– प्रमोद मंडल

बिना वेतन शिक्षक कैसे मनाएंगे त्योहार

फ़ास्ट इंडिया न्यूज डेस्क

दरभंगा: दुर्गा पूजा के अवसर पर भी एसएसए मद से वेतन पाने वाले शिक्षकों को वेतन मिलेगा की नही इसपर संशय बरकरार है। कारण की कैबिनेट से राशि स्वीकृत होने के माह भर बाद भी जिला को आवंटन प्राप्त नहीं हुआ हैं। शिक्षक दिवस के अवसर पर बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री ने भी शिक्षकों के लिए उनके वेतन और एरियर की राशि की स्वीकृति को शिक्षकों के लिए सरकार का तौहफा बताकर प्रत्येक महीने भुगतान की बात कहा था। इस पूरे प्रकरण पर टीईटी एसटीईटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ गोपगुट ने आक्रोश प्रकट करते हुए इसे शिक्षकों के साथ अपमानजनक व्यवहार कहा है। संघ के जिलाध्यक्ष प्रमोद मंडल, प्रवक्ता धनंजय झा ने बताया की शिक्षक तो पूरे मनोयोग से बेहतर शिक्षा व्यवस्था स्थापित करने में सरकार को मदद करने के लिए तत्पर है परंतु वेतन और एरियर जैसे विषय पर सरकार की उदासीनता कही न कही गुणवतापूर्ण शिक्षा में बड़ी बाधा बनकर सामने प्रकट हो रही है। वही संघ के प्रदेश मिडिया प्रभारी सोनू मिश्रा एवं जिलामहासचिव रंजन पासवान ने बताया की यह कितने खेद का विषय है की एक ओर पूरा देश दुर्गा पूजा का उत्सव मना रहा होगा तो दूसरे ओर शिक्षक अपने बच्चो और परिजनों के बीच शर्मिंदगी झेल रहा होगा तथा कर्ज की जुगत में दर–ब–दर भटकेगा। यह कितने शर्म की बात है की राष्ट्र के निर्माण की नींव जिन शिक्षकों पर है आज उन्ही के मान– सम्मान और मर्यादा को दांव पर लगाकर सरकार शिक्षकों को अपमानित कर रही है। ऐसे में शिक्षा मंत्री जी से आज पूरे बिहार का शिक्षक यह सवाल कर रहा है की शिक्षकों को अपमानित करके वे किस आउटपुट की बात कर रहे है। हम जितना आउटपुट दे रहे है उसके अनुरूप वे उसका आधा भी इनपुट नही देते है। वे अपने इनपुट को दुरुस्त करें हम और बेहतर आउटपुट देंगे।


फेसबुक पेज

अन्य समाचार