TET/STET उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ गोपगुट ने शिक्षा मंत्री को सौंपा ज्ञापन

नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा, पेंशन, पदोन्नति, स्थानांतरण सहित नियमित कर्मियों के भांति वेतनमान देने की किया मांग

फ़ास्ट इंडिया न्यूज डेस्क

पटना: टीईटी एसटीईटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ गोपगुट के बिहार प्रदेश ईकाई ने बिहार के लाखों शिक्षकों के मांगो के समर्थन में प्रदेश अध्यक्ष मार्कंडेय पाठक के नेतृत्व में सूबे के शिक्षा मंत्री से मिलकर ज्ञापन सौंपा। संघ ने महागठबंधन सरकार पर भरोसा जताया है की वह शिक्षकों के मांगो को पूरा करेगी। संघ के प्रतिनिधिमंडल ने नवगठित सरकार को शुभकामनाएं देते तत्काल गैर वित्तीय मांगे जैसे की राज्यकर्मी का दर्जा, पेंशन, पदोन्नति, स्थानांतरण, विरमन तिथि से ग्रेड पे, इंडेक्स तीन कु बाध्यता हटाने, नव नियुक्त शिक्षकों को स्पेशल अलाउंस को लागू करते हुए चुनावी वायदे के तहत नियमित शिक्षकों के भांति वेतनमान और सेवाशर्त देने की मांग किया। प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश महासचिव सैयद शाकिर इमाम समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।


फेसबुक पेज

अन्य समाचार