केरल में जनसभा कर पीएम मोदी ने विपक्ष पर साधा निशाना

फ़ास्ट इंडिया न्यूज डेस्क

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बृहस्पतिवार को केरल के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे हैं। पीएम मोदी ने यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने केरल में विभिन्न परियोजनाओं पर करीब एक लाख करोड़ रुपये खर्च किये हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र की सर्वोच्च प्राथमिकता प्रत्येक नागरिक को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना और आधुनिक बुनियादी ढांचा विकसित करना है।

पीएम मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार केरल में गरीबों और वंचितों के लिए मूलभूत सुविधाएं और आवास सुनिश्चित करने के लिए कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार में लिप्त व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई के कारण राष्ट्रीय राजनीति में ध्रुवीकरण हुआ है। मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि भ्रष्टाचार के आरोपों का सामना करने वालों को बचाने के लिए कुछ समूह आगे आ रहे हैं और एक गुट में संगठित हो रहे हैं।


फेसबुक पेज

अन्य समाचार