अपनी मांगों को लेकर TSUNSS शिक्षक संघ 26 को जिला मुख्यालय पर करेगे धरना प्रदर्शन

टीईटी शिक्षकों के साथ भेदभाव बन्द करे सरकार:- संघ

हायाघाट(दरभंगा)टीईटी एसटीईटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ गोपगुट के बैनर तले स्थानीय मध्य विद्यालय आनंदपुर के प्रांगण में शिक्षक सम्मेलन सह अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर अतिथि संघ के जिलाध्यक्ष प्रमोद मण्डल ने बताया कि आगामी 26 मार्च को टीईटी शिक्षकों के विभिन्न न्यायोचित मांगो को लेकर दरभंगा जिला के सैकड़ो शिक्षक धरना प्रदर्शन कर अपनी बात रखेंगे। वही संघ के राज्यकार्यकरिणी सदस्य सोनू मिश्रा ने कहा कि सरकार टीईटी शिक्षकों को ठगने का काम कर रही है। एकओर जहां झारखंड और उत्तरप्रदेश में टीईटी से बहाल शिक्षक नियमित वेतनमान प्राप्त कर रहे वही दूसरी ओर बिहार में नियोजनवाद का कलंक झेलने के लिए शिक्षक मजबूर है। संघ के जिला प्रवक्ता धनंजय झा ने जहां सभी शिक्षकों की एकजुटता पर बल दिया वही जिला कोषाध्यक्ष शिबली अंसारी ने सभी प्रकार की समस्या में साथ देने की बात कहा। जिला महासचिव रंजन पासवान ने सभी प्रकार के शोषणकारी नीतियों के विरुद्ध लड़ने की बात कही। कार्यक्रम का संचालन जिलासचिव मो ताजुद्दीन ने किया वही अध्यक्षता राजीव पासवान के द्वारा किया गया। मौके पर उपदेश पोद्दार, शिवनाथ चौधरी, चंदन झा, अर्चना, पूजा कुमारी, उमा माधवी, प्रियंका कुमारी, नगीना कुमारी, अंजना कुमारी, प्रीति प्रियंका, दीपिका कुमारी, डॉली कुमारी, गीता कुमारी, रजनीगंधा, विजय लक्ष्मी, संतोष साहू, राशिद अनवर, माहिर आजम, प्रशांत सिंह समेत दर्जनों शिक्षक शिक्षिका उपस्थित रहे।


फेसबुक पेज

अन्य समाचार