टीईटी शिक्षकों के साथ दोयम दर्जे का व्यवहार बन्द करे बिहार सरकार-मार्कण्डेय पाठक

झारखंड व उत्तरप्रदेश की भांति बिहार सरकार भी दें टीईटी शिक्षकों को सम्मान

प्रधान शिक्षक की बहाली में मिले सभी टीईटी शिक्षकों को प्राथमिकता:- सोनू मिश्रा

नवचयनित शिक्षकों का वेतन भुगतान जल्द हो आरम्भ:-प्रमोद मण्डल

शिक्षक सड़क से न्यायालय तक के संघर्ष को करेंगे और तेज:- अशोक साहू

बिरौल/दरभंगा. टीईटी एसटीईटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ गोपगुट के द्वारा मध्य विद्यालय कमलपुर पूर्वी के प्रांगण में शिक्षक सम्मेलन तथा अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखण्ड अध्यक्ष मुकेश पोद्दार के द्वारा किया गया जबकि संचालन मो ताजुद्दीन ने किया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि संघ के प्रदेश अध्यक्ष मार्कण्डेय पाठक ने शिक्षकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि टीईटी शिक्षकों के पदस्थापन से विद्यालयों में बेहतर शैक्षणिक माहौल की स्थापना हुई है लेकिन बिहार सरकार इन शिक्षकों के साथ दोयम दर्जे का व्यवहार कर रही है। एकओर जहां झारखंड उत्तरप्रदेश समेत अन्य राज्यो में टीईटी शिक्षकों को सहायक शिक्षक का दर्जा प्राप्त है वही दुसरी ओर बिहार में ये शिक्षक नियोजनवाद का दंश झेल रहे है। शिक्षको से काम तो कई लिया जाता है लेकिन जब अधिकार देने की बात होती है तो सरकार चुप्पी साध लेती है। हमारी मांग है बिहार सरकार से की वह मध्याह्न भोजन जैसे गैर शैक्षिणक कार्यों से शिक्षकों को मुक्त करें एवं शिक्षकों को केवल अध्ययन अध्यापन के कार्यो में लगाये तथा उन्हें उनका समुचित अधिकार दे अन्यथा हम सड़क से न्यायालय तक कि लड़ाई को और तेज करेंगे। वही संघ के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सोनू मिश्रा ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रधान शिक्षकों की बहाली में टीईटी की प्राथमिकता सुनिश्चित किया जाए तथा सभी प्रकार के अनुभवों की बाध्यता को शिथिल किया जाए। संघ के दरभंगा जिलाध्यक्ष प्रमोद मण्डल ने नव चयनित शिक्षकों के वेतन भुगतान का मांग उठाया तो समस्तीपुर जिलाध्यक्ष अशोक साहू ने सड़क से न्यायालय तक संघर्ष तेज करने की बात कही। मौके पर दरभंगा के जिला कोषाध्यक्ष शिबली अंसारी, उपाध्यक्ष राशिद अनवर, रणधीर राय, राजीव पासवान, कार्यकारिणी सदस्य प्रवीण नायक, प्रखण्ड अध्यक्ष कुशेश्वरस्थान संजय साहू, सचिव अशोक यादव, गौड़ाबौराम अध्यक्ष अविनाश सिंह, पूर्वी अध्यक्ष मनोज राय, सचिव बबलू कांत झा, मीडिया प्रभारी अमरकांत पोद्दार, कोषाध्यक्ष प्रमोद गुप्ता, घनश्यामपुर अध्यक्ष चितरंजन कुमार, तारडीह के उपाध्यक्ष रमेश कुमार झा आदि ने सभा को सम्बोधित किया तो प्रखण्ड सचिव जगनाथ झा, कोषाध्यक्ष शहनवाज अंसारी, उपाध्यक्ष मोइन अंसारी, सत्यनारायण यादव, मिलन कुमारी, शिल्पी कुमारी, विभा राव, जितेंद्र गांधी, कृष्ण कुमार राय, प्रदीप चौधरी, चंदन झा समेत सैकड़ो शिक्षक शिक्षिका उपस्थित रहे।


फेसबुक पेज

अन्य समाचार