इंडियन जर्नलिस्ट एशोसिएशन ने पत्रकारों के लिये बिहार सरकार से मांगी ये सुविधा

बिहार सरकार ग्रामीण पत्रकारों को पेंशन योजना, स्वास्थ्य बीमा योजना, सस्ती दर पर आवास, मुफ्त चिकित्सा सुविधा एंव वरियता के आधार पर शस्त्र लाइसेंस दे-सेराज अहमद कुरैशी।

बिहार सरकार अविलंब बिहार प्रेस आयोग का गठन करे।
पत्रकार हित, सम्मान एवं उत्पीड़न के प्रतिकार के लिए सदैव तत्पर रहूंगा - मुस्लिम जमाल शास्त्री

विवेक सिंह

बेतिया, बिहार।
इण्डियन एसोसिएशन बेतिया (पश्चिमी चम्पारण)बिहार, जिला कार्यकारिणी की एक बैठक दिनांक 5 फरवरी, दिन सोमवार, समय दोपहर बारह बजे, स्थान ब्लाक सभागार, मझौलिया, जिला बेतिया (पश्चिमी चम्पारण) बिहार में सम्पन्न हुई ।
बैठक के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष सेराज अहमद कुरैशी को माल्यार्पण एंव बैच लगा कर स्वागत किया गया। बैठक में बेतिया जिला कार्यकारिणी का विस्तार किया गया। जिसमें जिला संरक्षक मोहन सिंह (प्रातः कमल), जिला अध्यक्ष मुस्लिम जमाल शास्त्री (दैनिक जागरण), उपाध्यक्ष सतेंद्र कुमार श्रीवास्तवा (हिंदुस्तान) एवं शकील अहमद (न्यूज 11 चैनल),जिला सचिव राजीव उपाध्याय (दैनिक भास्कर), नेयाज आलम शाई (जी न्यूज) एवं संजय पाण्डेय (प्रभात खबर), जिला कार्यकारिणी सदस्य मुन्ना खान (दैनिक जागरण), मृत्युंजय पाण्डेय (प्रभात खबर), मनीष कुमार (प्रातः कमल)एंव अनिल कुमार शर्मा(आज) को बनाया गया है। बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष सेराज अहमद कुरैशी ने कहा कि पत्रकार उत्पीड़न की घटनाओं पर बिहार सरकार गम्भीर नहीं है।बिहार सरकार अविलंब *बिहार प्रेस आयोग* का गठन करे। बिहार सरकार ग्रामीण पत्रकारों को पेंशन योजना, स्वास्थ्य बीमा योजना, सस्ती दर पर आवास, मुफ्त चिकित्सा सुविधा, वरियता के आधार पर शस्त्र लाइसेंस का लाभ दे। श्री कुरैशी ने आगे कहा कि नव चयनित सभी पदाधिकारी गण अनुभवी एवं सक्रिय हैं। मै आशा करता हूं कि नव चयनित कमेटी पत्रकार हित एंव उत्पीड़न की घटनाओं पर सजग, सक्रिय एंव संघर्षशील तथा एसोसिएशन के उद्देश्यों के अनुरूप कार्य करेंगे ।
बैठक को जिला अध्यक्ष मुस्लिम जमाल शास्त्री ने कहा कि पत्रकार हित, सम्मान एवं उत्पीड़न के प्रतिकार के लिए सदैव तत्पर रहूंगा।
बैठक के मुख्य अतिथि इण्डियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सेराज अहमद कुरैशी को बेतिया जिला इकाई की तरफ से स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। बैठक में मुख्य रूप मुस्लिम जमाल शास्त्री, सतेंद्र कुमार श्रीवास्तवा, शकील अहमद राजीव उपाध्याय, संजय पाण्डेय,नेयाज आलम शाई, मुन्ना खान, मृत्युंजय पाण्डेय, मनीष कुमार, हरिकेश तिवारी,अनिल कुमार शर्मा पत्रकार गण उपस्थित थे।


फेसबुक पेज

अन्य समाचार