मऊ में भासपा और भाजपा का हुआ गठबंधन

यूपी में साढ़े तीन मुख्यमंत्री है - अमित शाह

कार्यक्रम से पूर्व भाजपा और सूभासपा नेताओं में हुयी झड़प

विवेक सिंह ब्यूरो रिपोर्ट

उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में आज 09जुलाई बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर के बैनर तले पिछड़ा वर्ग के महापंचायत में मुख्य अथिति के रूप में मऊ के रेलवे के मैदान में आये |
साथ में आये यूपी के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रशाद मोर्य ने मंच से प्रदेश में यूपी के सु.भा.स.पा. से भाजपा के चुनाव 2017 के लिये गठबंधन का मंच से ऐलान किया...!
ओमप्रकाश राजभर ने कहा--
खजाना ( गरीबों का विकाश ) चाहते है तो सुभासपा और भाजपा के गठबंधन की सरकार बनाना पड़ेगा। गरीबो की सुनवाई 20 वर्षो से नही हो रहा है यदि सुनवाई चाहते है तो सरकार बनावे के पडी।
27 % आरक्षण जो पिछड़ी जाति का है और २२ % आरक्षण जो अनुसूचित जाति है उस अधिकार का उपयोग सपा के मंत्री शिवपाल अपनी जाति को दे रहे है।
बसपा और सपा वाले इस गठबंधन के बाद आपको भटकाने की कोशिश करेगे कि आप अपना वोट तो भाजपा को दे देगे लेकिन भाजपा वाले आपको वोट नही देगे। और पुरे पूर्वांचल में 150 सीटो पर भाजपा सुभासपा के गठबंधन पर सरकार बनायेगे और विरोधियो की छुट्टी कर देगे।

अमित शाह ने कहा ----
सबसे पहले भारत माता की जय से शरूआत करते हुये आम जनता को संबोधित करते हुये कहा कि महाराज सुहेलदेव ने गाजी को मारकर सोमनाथ की स्थापना की थी। मोदी जी की सरकार गरीबो की सरकार है क्योकि मोदी जी स्वय एक गरीब परिवार से है और वह गरीबो की गरीबी से बहुत अच्छे से समझते है इसलिए जबसे मोदी सरकार बनी है | उसके बाद से अभी तक जितनी योजनाये चलाई केवल गरीबो के लिए चलाई | अब आप यूपी में बीजेपी की सरकार बनाकर हो रहे गरीबो के शोषण से बचा सकते है |

देश में सात करोड़ ऐसे लोग थे जिनके पास बैंक एकॉउंट नही थे | जिसे मोदी जी ने जन धन योजना चलाकर इनका एकाउंट खोला | यही नही उत्तर प्रदेश में जिन माँ बहनों के पास गैस कनेक्शन नहीं था आग डंठल के आग पर खाना बनाती थी जिससे उनकी आखे कमजोर हो जाती है इस समस्या को दूर करने के लिए अब तक चार लाख से अधिक निशुल्क गैस कनेक्शन बाटा जा चुका है ।
आप मुम्बई जाये या हरियाणा जाये वहा उपस्थित लोगो से पूछेगे तो आप को पता चलेगा कि वहा सबसे ज्यादा लोग यूपी के पूर्वांचल से है ।क्योकि पूर्वांचल में सपा बसपा आज तक कोई रोजगार की ब्यवस्था नही किया |
यदि पूर्वांचल में रोजगारी कोई देगा तो वह भाजपा दे सकती है ।
हमारी सरकार बनने के बाद देश में पौने चार करोड़ रोजगार देने का काम हमने किया है ।
मंच से पूछे कि आपके घर में 24 घंटे विजली मिलती है?जनता ने कहा नही | इस राज्य में अबतक रोजगारी मिलती है तो सबसे पहले उसकी जाति पूछी जाति है।
बहन जी ने दलितों और पिछड़ो के सहारे अपनी पार्टी को नोट छापने की पार्टी बना रखी है ।

यूपी में साढ़े तीन मुख्यमंत्री है - अमित शाह
वही सपा में साढ़े तीन मुख्य मंत्री एक अखिलेश है दो चाचा है आधा आधा है और एक आजम खान आधा है | जब तक राहू केतू इस राज्य में है इसका विकास नही हो सकता है । यदि आप केवल एक बार अवसर देते है तो इसका हम नक्सा बदल देगे ।
वही अमित शाह , केशव प्रसाद मौर्या , मनोज सिन्हा आदि भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष सुशील राय के घर गये और उनके परिजनों से भी मिले |
भाजपा और सूभासपा नेताओं में हुयी झड़प
वही आपको बता देना चाहते है कि कार्यक्रम प्रारम्भ होने से पहले बीजेपी नेताओ और भासपा नेताओं में झड़प हो गयी | इसका कारण बताया जा रहा है कि इस सम्मेलन में भाजापा नेताओं को स्थान न मिलने से बीजेपी नेताओं और सूभासपा नेताओं में मंच पर आप में झड़प भी करने लगे थे | जिससे कुछ समय के लिए गहमा गहमी की स्थिति बन गयी लेकिन पुलिस प्रशासन ने इस मामले बड़ी आसानी से सभाल लिया |


फेसबुक पेज

अन्य समाचार